संकुल समन्वयक के पद से हटाए जाने के बाद शिक्षक एलबी विनोद गुप्ता पर निलंबन की कार्रवाई
सरगुजा। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गुमगरा कला संकुल केंद्र अन्तर्गत स्कूलों में स्वीपर भर्ती में गड़बडी जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों से बदसलूकी करने को लेकर सरगुजा कलेक्टर से शिकायत कर तीन दिवस के भीतर संकुल समन्वय को विनोद गुप्ता पर कार्रवाई करने मांग की गई थी। सोमवार को पांच गांव के सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइस के बाद विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराया गया सरगुजा कलेक्टर का निर्देश पर संकुल समन्वय के पद से शिक्षक एलबी विनोद गुप्ता कटकोना माध्यमिक शाला को हटाया गया था। जांच उपरांत जिला शिक्षा कार्यालय के प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर दोषी पाए जाने पर सहायक शिक्षक एलबी विनोद गुप्ता को संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा निलंबित की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सरगुजा के द्वारा उक्त शिक्षक एल बी विनोद गुप्ता द्वारा सरपंच एवं ग्रामीणों से बदसलूकी करने, विद्यालय में अध्यापन कार्य नहीं कराने, विद्यालयों में स्वीपर भर्ती में स्वेच्छाचारिता करते हुए अपने हस्ताक्षर से प्रत्याशी का चयन हेतु शासन के नियमों का अवहेलना करने की पुष्टि होने के पश्चात यह कार्यवाही की गई है वर्तमान में उक्त शिक्षक को मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बतौली में नियत किया गया है निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।