मैनपुर

किसान के घर में घुसा अजगर, 3 मुर्गियों और अंडों को बनाया शिकार

Share this

किसान के घर में घुसा अजगर, 3 मुर्गियों और अंडों को बनाया शिकार

किसान भूकसिंह और उनका परिवार जब आधी रात को उठे तो उन्होंने देखा कि घर के एक कोने में अजगर घेरा मारकर बैठा हुआ है

पुलस्त शर्मा मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के ग्राम जिड़ार के आश्रित पारा कुकुरीमाल में एक हड़कंप मचाने वाली घटना सामने आई है। बीती रात एक विशालकाय अजगर एक किसान के घर में घुस गया और वहां रखी 3 मुर्गियों और उनके अंडों को निगल लिया। किसान भूकसिंह और उनका परिवार जब आधी रात को उठे तो उन्होंने देखा कि घर के एक कोने में अजगर घेरा मारकर बैठा हुआ है। यह दृश्य देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया जिसकी जानकारी सुबह गांव मे फैलने से गांव मे डर का महौल पसर गया। घटना उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र की है, जहां यह अजगर जंगल से भटक कर गांव में आ गया था यहां रात लगभग 12 बजे के आसपास भूकसिंह ने जब अपने मुर्गीयों के बार बार फड़फड़ाने एवं हड़बड़ाने की आवाज सुनकर मुर्गियों के खाने मे गया जहां विशालकाय अजगर को देखकर उनके होश उड़ गये

परिवार ने रात भर जागते हुए डर के साये में सुबह का इंतजार किया जैसे ही सुबह हुई, भूकसिंह ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और विशेषज्ञ वन रक्षक ओमप्रकाश राव की मदद से सुबह 5 बजे के आसपास अजगर का रेस्क्यू किया गया। वन रक्षक ओमप्रकाश राव ने काफी देर तक मशक्कत कर अजगर को काबू कर प्लास्टिक के बैग में बंद किया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन कर्मियों ने अजगर को जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया। वन रक्षक ओमप्रकाश राव ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 11 फीट थी, उन्होने बताया कि बरसात के सीजन मे सांप घुसने की लगातार शिकायत मिल रही है उनके द्वारा इस सीजन में 40 से ज्यादा जहरीले सांपो का रेस्क्यु किया जा चुका है। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे गांव को डर से भर दिया था। हालांकि, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और विशेषज्ञ टीम के कुशल प्रयासों ने सभी को सुरक्षित महसूस कराया। इस घटना के बाद इलाके के अन्य ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं टाइगर रिजर्व उपनिदेशक वरुण जैन से बताया कि वन विभाग ने बारिश के सीजन मे गांव वासियों को सावधान रहने की सलाह दी है अजगर के इस धमक से सभी को यह अहसास हो गया कि वन्यजीवों से निपटने के लिए सतर्कता और जागरूकता कितनी जरूरी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *