रायपुर : श्रावण शुक्ल द्वितीया तद्नुसार दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतु साव मठ में श्रावण झूले का शुभारंभ हुआ। शाम 4:00 बजे भगवान राधाकृष्ण जी की मूर्ति को झूले में बिठाकर उनकी विधिवत पूजार्चना की गई, झूले को बहुत सुंदर रूप से सजाया गया है। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने आरती की तत्पश्चात श्री जैतुसाव मठ ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, अजय तिवारी सहित अन्य लोगों ने बारी-बारी से भगवान की पूजा अर्चना की। भगवान की आराधना पूजन संपन्न होने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
मठ मंदिर के सर्वराकार राजेश्री महन्त जी एवं उपाध्यक्ष शर्मा जी ने अपने संदेश में कहा कि- पुरानी बस्ती रायपुर स्थित यह प्राचीन मंदिर है जो लगभग ढाई सौ वर्ष पुराना है यहां इसके स्थापना कल से ही श्रावण झूला आयोजित होते आ रहा है। इस वर्ष यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा- भक्ति पूर्वक संपन्न होगा। झूले के शुभारंभ के अवसर पर विशेष रूप से महेंद्र अग्रवाल, आर के गुप्ता जी, हरि बल्लभ अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, शैल अग्रवाल, संतोषी अग्रवाल, मनीष यादव जी सहित माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।