रायपुर : छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार को धूमधाम से एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वहीँ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने गौमाता को पूर्व मुख्यमंत्री ने चारा खिलाया और उसकी पूजा की। इसके साथ पूर्व सीएम गेड़ी पर चढ़े और थिरकते नजर आए। इस दौरान उनके निवास पर उनके साथ साथ कई कोंग्रेसी नेता मौजूद रहे।
- ← मुख्यमंत्री निवास में बिखरी हरेली तिहार की छटा, लगी कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, पकवानों ने महका सीएम हाउस
- सीएम विष्णु देव साय के निवास पर हरेली पर्व, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग में रंगा →