रायपुर : छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार को धूमधाम से एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वहीँ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने गौमाता को पूर्व मुख्यमंत्री ने चारा खिलाया और उसकी पूजा की। इसके साथ पूर्व सीएम गेड़ी पर चढ़े और थिरकते नजर आए। इस दौरान उनके निवास पर उनके साथ साथ कई कोंग्रेसी नेता मौजूद रहे।
CG Hareli Tihar 2024 : जब गेड़ी पर चढ़कर थिरके पूर्व CM भूपेश बघेल
