आज धमधा में हरेली उत्सव प्रतियोगिता
धमधा – धमधा नगर पंचायत के बाजार पारा पर आज हरेली उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ के हरेली जैसे पारंपरिक त्योहार को नगर में खुब धूम धाम से मनाया जाता है । वही धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजीव गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अशोक कसार व सभी पार्षदगणों द्वारा 4 जुलाई को धमधा के बाजार पारा ग्राउंड में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के लिए खेल का आयोजन किया गया है जिसमे गेड़ी दौड़,सायकल रेस,नारियल फेक,मटका फोड़,भौरा,कुर्सी दौड़,फुगड़ी,रस्सी कूद,चम्मच दौड़ जैसे खेलो का आयोजन किया गया है जिसमे नगर के लोग हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे वही नगर के लोगो ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार और खेल दोनो ही आज के युवाओं को बताना खिलाना जरूरी है जो को अपना पूरा दिन का समय मोबाइल गेम और सोसल मीडिया के छेत्र में लगे रहते है जिससे उनका शारीरिक विकास संभव नहीं हो पाता और दूसरी ओर वह छत्तीसगढ़ के संस्कृति से भी दूर होते जा दे है। इसलिए यह खेल का आयोजन बहुत ही सार्थक है इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है, वही इस आयोजन में प्रतिभावान खिलाड़ियों को उपहार एवं प्रतीक चिन्ह भी वितरण किया जायेगा।