अयोध्या एवं कांशी विश्वनाथ के लिए तीर्थयात्री हुए रवाना कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पुलस्त शर्मा मैनपुर – श्री राम लाल दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत आज मैनपुर विकासखंड से अयोध्या के लिए तीर्थ यात्री भगवान श्री राम लाल एवं कांशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुए इस अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर गुलाल लगाकर रवाना किया। तीर्थ यात्रियों को रवाना करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा 500 वर्षों से भारत के लोग को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिल रहा है छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया है इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड के तीर्थ यात्री लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर जिला के उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, पारस देवांगन, पीलाराम देवांगन, आदित्य लांब, कल्याणी मिश्रा सहित जिले के तीर्थ यात्री गरियाबंद में बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।