अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हुई, कमरे में ट्रैप हुआ विलुप्त प्रजाति का ब्लैक पैंथर
बिलासपुर।अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। गणना के हिसाब से अब एटीआर में सात बाघिन और तीन बाघ हो गए हैं। ऐसा ही रहा और आगे प्लानिंग पर जोर दिया जाए तो आंकड़ा बढ़ेगा।राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आदेश पर सभी टाइगर रिज़र्व में एक वर्ष में दो बार गणना होती है। इसी के अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व एक गणना सर्दियों में तो दूसरी गर्मियों के मौसम में होती है। यह गणना ट्रैप कमरों के जरिए की जाती है। इस गणना के आधार पर अब बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है। ट्रैप कमरे में विलुप्त प्रजाति का ब्लैक पैंथर भी ट्रैप हुआ है ।प्रबंधन ने जो रिपोर्ट साझा की है, उसके आधार पर संख्या 10 है।