एक पेड़ मां के नाम के तहत खड़गंवा चौकी में पौधारोपण किया गया
छत्तीसगढ़ शासन के मंशारूप, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु,पेड़ लगा सेवा करने का संकल्प लिया गया
शहादत हुसैन प्रतापपुर
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ लगाने का लो संकल्प,प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प के तहत,चौकी खडगवा परिसर में,
पु
पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम आर आहिरे जी,के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गय
l
इस मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर श्री अरुण कुमार नेताम ,थाना प्रभारी प्रतापपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे ,उप निरीक्षक स्टेना अखिलेश सिंह,चौकी प्रभारी खडगवां श्री योगेंद्र जायसवाल,सउनि सुनील भारती,प्र आर देवराज,विनय किस्पोट्टा,आरक्षक मनोज,अनिल,राकेश भगत सिंह,राम आधार,अजय, प्रवीण,विकास सिंह,म आर अंजना,कौशल्या, लता सिंह, द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर इसकी सेवा करने व पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया