
कोरबा जिले में कोयला लोड ट्रक और यात्रियों से भरी बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें 112 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बस झारखंड से रायपुर के लिए जा रही थी। इस दौरान बागों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बताए जा रहे ।