एस.डी.एम. डॉ तुलसी दास मरकाम ने भेजीपदर व्यपवर्तन योजना के तहत 13 किसानो को भू-अर्जन की राशि चेक के माध्यम से किया वितरण
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित अनुविभागीय कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसी दास मरकाम ने भेजीपदर व्यपवर्तन योजना के तहत ग्राम उसरीजोर एवं फरसरा के 13 किसानो को भू-अर्जन की राशि 1 करोड़ 4 लाख 3 हजार 8 सौ 90 रुपए चेक के माध्यम से वितरण किया गया इस दौरान भू-अर्जन की राशि पाकर किसानों ने एस डी एम डॉ मरकाम का आभार व्यक्त किया है इस मौके पर तहसीलदार जी एल साहू, नायाब तहसीलदार तारेंद्र कुमार ठाकुर, नीरज चोखंडे, दिव्यस्वरूप यदु, चन्द्रकांत विश्वकर्मा सहित राजस्व विभाग के पटवारी कर्मचारी उपस्थित थे।