मलेरिया का कहर लगातार जारी झरियाबाहरा मे 4 वर्षीय बालक की मलेरिया से मौत
पुलस्त शर्मा मैनपुर:- गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्रामो मे इन दिनो मलेरिया बुखार व मौसमी बिमारियों के प्रकोप से लोग परेेशान हो गये है तेजी से मलेरिया का प्रकोप मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल गामो मे देखने को मिल रहा है। इन ग्रामो मे मलेरिया व बुखार पीड़ितो मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इन ग्रामो मे शिविर लगाकर मरीजो का ईलाज किया जा रहा है। पांच दिन पूर्व मैनपुर क्षेत्र के ग्राम दर्रीपारा में मलेरिया और खून की कमी से एक छात्र की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और ग्राम देहारगुडा, दर्रीपारा में स्वास्थ्य अमला पहुंचकर जहां एक ओर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वही गांव में रैली निकालकर लोगों को मलेरिया, डायरिया के प्रति जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उसके बाद बीते सोमवार को झरियाबाहरा के उखरूपारा मे एक 4 वर्षीय बालक की मलेरिया से मौत हो जाने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बालक की मलेरिया से मौत हो जाने की खबर उनके पिता राजेन्द्र नागेश द्वारा दिया गया है। ज्ञात हो कि झरियाबाहरा के उखरूपारा निवासी 4 वर्षीय बालक ढालेन्द्र कुमार नागेश पिता राजेन्द्र नागेश को 14 जुलाई को अचानक तेज सर्दी बुखार शुरू हुआ जिसके बाद मलेरिया पॉजीटिव पाया गया परिजनों द्वारा घर पर ही बालक का ईलाज देखरेख कर रहे थे सोमवार को फिर तेज बुखार आने के बाद नगरी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। क्षेत्र मे लगातार मलेरिया के मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड मे अलर्ट है
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव लगातार ग्रामो का दौरा कर स्वयं स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवा दे रहे है साथ ही मलेरिया व अन्य बिमारियों के बचाव के बारे मे लोगो को सलाह भी दे रहे है।
विधायक जनक ध्रुव ने किया मलेरिया प्रभावित ग्रामो का दौरा मृत बालक के परिजन से मिल बंधाया ढांढस
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धु्रव ने आज मैनपुर विकासखंड़ के दर्जनो मलेरिया प्रभावित ग्रामो का दौरा किया वहीं इस दौरान झरियाबाहरा ग्राम के उखरूपारा मे मृत बालक ढालेन्द्र नागेश के परिजनो से उनके निवास मे मुलाकात उनका हाल चाल जाना साथ ही परिजनो को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान मृत बालक के पिता राजेन्द्र कुमार नागेश ने विधायक जनक ध्रुव को बताया कि मेरे 4 वर्षी पुत्र को तेज बुखार आने के बाद मितानिनों के द्वारा मलेरिया जांच कराया गया था जिसमें मेरे पुत्र को मलेरिया निकला जिसका ईलाज जारी था सोमवार को फिर तेज बुखार आने के बाद मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निकले थे लेकिन मैनपुर अस्पताल द्वारा गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किये जाने को सोचकर धमतरी जिले के नगरी अस्पताल के लिए निकल गये एवं रास्ते मे ही मेरे पुत्र की मौत हो गई। मेरे बेटे के साथ साथ दो और बच्चो को मलेरिया रिपोर्ट पॉजीटिव आया था जो ठीक हो गये। क्षेत्र के कई ग्रामो का दौरा कर मैनपुर मे पत्रकारो को बताया कि विकासखंड क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट, तौंरेंगा जुंगाड़ सहित कई ग्रामो मे लोग मलेरिया जैसे बिमारी से त्रस्त हो गये है और दर्जनो लोग मलेरिया से पीडित है उन्हे समय पर स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है। भाजपा सरकार इस क्षेत्र मे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मे नाकाम साबित हो रहा है मैनपुर मे 10 डॉक्टरो के पद स्वीकृत है लेकिन अभी तक इस अस्पताल को मात्र 5 डॉक्टर नसीब हो पाया है। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत लचर हो गई है मैनपुर अस्पताल केवल रिफर सेंटर बनकर रह गया है जिसे लेकर पूरी जनता हालाकान है। विकासखंड का लंबा चौड़ा क्षेत्रफल होने के कारण व कई गांवो तक पहुंचने के लिये सड़क नही होने से समय पर लोगो को उपचार नही मिल पा रहा है स्वास्थ्य सुविधा पर शासन को जल्द ध्यान देने की जरूरत है।
क्या कहते है बी.एम.ओ.:-
मैनपुर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव ने इस सबंध मे चर्चा करने पर कहते है झरियाबाहरा के उखरूपारा के 4 वर्षीय बालक की मौत की जानकारी मिली है लेकिन परिजनो द्वारा उनका घर पर ही ईलाज कराया जा रहा था उसे मैनपुर स्वास्थ्य केन्द्र नही लाया गया था।