भोजशाला परिसर की असी सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा… 94 मूर्तियां और 1000 साल पुराने सिक्के!
भोजशाला के सर्वेक्षण के बाद एएसआई ने अपने सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक परिसर में चांदी तांबे एल्यूमिनियम और स्टील के कुल 31 सिक्के पिछले उसे दिन पहले पाए गए थे यह सिक्के इंडो सेनियन 10वीं 11वीं सदी, दिल्ली सल्तनत की 13वीं 14वीं सदी, मुगल की 15वीं 16वींसदी, समय के हैं। जांच के दौरान कुल 94 मूर्तियां मूर्ति कला चित्रण देखे गए हैं। खंबे खिड़कियों और बीमा पर चार सशस्त्र देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई है इनमें गणेश, ब्रह्मा अपनी पत्नियों के साथ नर्सिंग भैरव देवी देवता मानव और पशु आकृतियां शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर मस्जिद में मानव और जानवरों की आकृतियों की अनुमति नहीं है इसलिए ऐसी छवियों को तराशा गया है या बिगड़ दिया गया है