साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिती के कार्यकारणी का विस्तार करते हुए युवा नेता दुलीकेशन साहू को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
रायपुर। वीरेन्द्र साहू। -साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की भावी योजनाओं सामाजिक क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों को कार्य रूप में पारित करने के लिए समिती के वरिष्ठ जनों एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के अनुशंसा पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिती के कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने महासमुंद जिला साहू समाज के युवा नेता दुलीकेशन साहू को समाज के प्रति वचनबद्धता कर्मठता एवम जागरूकता को देखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।