वनमहोत्सव पखवाड़ा में डीईओ सारस्वत ने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय देवभोग में किया वृक्षारोपण
पुलस्त शर्मा मैनपुर – वृक्षारोपण दिवस पर आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग में ज़िला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, ज़िला सांख्यिकी अधिकारी श्याम चंद्राकर, बीईओ देवनाथ बघेल, बीआरसीसी डी आर सोरी, अधीक्षिका श्रीमती उषा वैष्णव ने आवासीय विद्यालय के बालिकाओं के साथ विभिन्न फलदार छायादार पौधो का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करने लोगो से अपील किया गया। अतिथियों सहित आवासीय विद्यालय के बालिकाओं द्वारा संस्था परिसर में आम, आँवला, नींबू सहित अनेक वृक्ष रोपड किया गया।
इस अवसर डीईओ सारस्वत द्वारा आवासीय बालिकाओं को इन वृक्षों को देखरेख कर फलदार पौधे बनने तक देखभाल कर एक जागरूक विद्यार्थी व नागरिक का फ़र्ज़ अदा करने प्रेरित किया गया साथ ही डीईओ सारस्वत द्वारा संस्था परिसर के साथ कक्षाओं में बालिकाओं से रूबरू होकर अनेक सवाल पूछा गया जिसमें गणवेश कापी पुस्तक वितरण की जानकारी ली गई जिसका बालिकाओं ने तत्परता से जवाब दिया व दोबारा आने का निवेदन किया गया जिससे खुश होकर डीईओ सारस्वत ने शीघ्र ही फिर आने वादा कर अच्छे से पढ़ाई करने व संस्था परिवार समाज का नाम रोशन किया करने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ शिक्षिका मनीषा नाग, रमा पांडेय, आरती मिंज, दीपिका यादव, राखी तिवारी, दिव्या अवस्थी, सुनीता, खेमेश्वरी, प्रतिभा सहित स्कूली बालिकाएं उपस्थित थे।