देश दुनिया वॉच

Breaking : कांग्रेस के छह बार विधायक रह चुके रामनिवास रावत को भाजपा ने क्यों बनाया मंत्री? जानिए बड़ी वजह

Share this

Mohan Cabinet Breaking : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसमें लोकसभा चुनाव के के ठीक पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है

बता दें कि, रामनिवास रावत कांग्रेस से छह विधायक रह चुकें है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतकर आ रहे रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया है. ओबीसी वर्ग के आने वाले रामनिवास रावत ग्वालियर-चंबल संभाग में अच्छी पकड़ रखते हैं. वे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

विजयपुर विधानसभा सीट पर भविष्य में उपचुनाव होना है. इसके पहले रामनिवास रावत को बीजेपी सरकार में मंत्री बनाकर उनका कद काफी बढ़ा दिया गया है, ताकि चुनाव के दौरान उन्हें फायदा मिल सके. रामनिवास रावत को मंत्री बनाकर कांग्रेस के विधायकों यह संदेश दे दिया गया है कि बीजेपी सरकार में वरिष्ठ विधायकों की क्या अहमियत है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *