देश दुनिया वॉच

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद,राजौरी में आर्मी कैंप पर हुआ हमला

Share this

जम्मू कश्मीर :-  राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले एक और घटना सामने आई है. मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. जबकि सेना ने 5 आतंकियों को मारा गिराया था. इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना ने आतंक विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जिले के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ हुई.

सुबह 3:50 बजे हुई. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे

गोलीबारी के दौरान सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान  ने आतंकवादियों पर फायरिंग की. इस घटना सुबह 3:50 बजे हुई. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसको लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *