राजस्व पखवाडा़ सह जन समस्या निवारण शिविर मे समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए प्रसन्न
पुलस्त शर्मा मैनपुर- विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत शोभा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डाँक्टर तुलसीदास मरकाम के दिशा निर्देश पर आज बुधवार को राजस्व पखवाड़ा सह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्रेडा, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, जनपद, महिला बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर आम जनमानस की समस्या के समाधान हेतु तत्पर दिखे। खेती किसानी के सीजन होने के बाद भी लोगों की उपस्थिति शिविर मे रही। शुरुआती दौर से ही शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉँक्टर तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी मैनपुर बाजीलाल सिंह, तहसीलदार गेंदलाल साहू, बीएमओ डाँक्टर गजेंद्र ध्रुव मुस्तैदी से शिविर स्थल मे डटे रहे। एसडीएम के द्वारा शोभा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कन्या छात्रावास, प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए कमियो को सुधार करने की हिदायत भी दिए वही प्राथमिक शाला शोभा में दर्ज संख्या 70 होने के बावजूद एक ही शिक्षक पदस्थ है वहां पर और एक शिक्षक की नियुक्ति के लिए बात कही, स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाई लिखाई से संबंधित चर्चा करते हुए बच्चों से सवाल जवाब करते हुए नये शिक्षा सत्र में सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दिए। एक बच्ची जो कक्षा छठवीं शोभा छात्रावास में रहकर पढाई करना चाहती थी उसे तत्काल कन्या छात्रावास शोभा में भर्ती कराते हुए एसडीएम मैनपुर ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। छोटी बच्ची और उसके पालक के खुशी देखते ही बनती थी ऋण पुस्तिका भाग एक और दो के लिए किसानों को महीनो दप्तरो का चक्कर काटना पड़ता था शिविर में तत्काल मिलने से मायूस किसान में खुशी साफ झलक रही थी। शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित आवेदन जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए जनमानस के द्वारा 44 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें से 39 का निराकरण मौके पर ही किया गया बच्चों को स्कूल में भर्ती कराने के लिए अनिवार्य रूप से जिन अधिकारी कर्मचारियों का जरूरी होता है उसे एक ही स्थान मे पाकर और मिनटो मे काम हो जाने पर शिविर आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के पहल को सराहा गया। क्षेत्र के नदी नालों में पुलिया निर्माण, मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने पक्की सड़क निर्माण, शोभा में फ्री मैट्रिक छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम में सीट बढ़ाने सहित क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांगों के निराकरण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने शिविर मे अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए निराकरण के दिशा में अविलंब पहल करने की बात कही गई। 25 आवेदन जिनका निराकरण नहीं हो पाया है जो पुल पुलिया, सड़क, सौर ऊर्जा प्लांट, छात्रावास में सीट बढ़ाने आदि शामिल है। जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी मैनपुर बाजीलाल सिंह, तहसीलदार गेंदलाल साहू, बीएमओ डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव, राजस्व निरीक्षक प्रमोद पांडे, सब इंजीनियर क्रेडा विभाग कैलाश मारकंडे, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, पीएमजीएसवाई कमलेश कुमार चंद्राकर, वर्मा सर, अतिरिक्त सीईओ दिनेश शांडिल्य, डॉक्टर रोमन माथुर, डॉक्टर मोहन कृष्ण पटेल, महिला बाल विकास से नाजिया हसन, श्रीमति कविता ठाकुर, पीएस शोभा राहुल नागरची, स्वास्थ्य विभाग श्रीमति एस नाग, शांति सलाम, मुकेश कुमार साहू, गजेंद्र साहू, हल्का पटवारी गुलशन साहू, नीरज दीवान, हेमंत सेन, रीडर भावेश कुमार ध्रुव, सचिव ओम प्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पालिस नेताम, निर्मल देशमुख, कुलदीप मरकाम, सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक, सरपंच अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम,सरपंच गोना सुनील मरकाम, सरपंच गौरगांव चिमन नेताम, सरपंच शोभा प्रतिनिधि तिलक ग्राम मरकाम, उप सरपंच शोभा संजय देववंशी, सरपंच गरहाडीह कलाबाई नेताम सहित क्षेत्र भर के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति शिविर में रही।