भटगांव

नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने नगर पंचायत परिषद भटगांव में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित

Share this

नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने नगर पंचायत परिषद भटगांव में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित

भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में नगर पंचायत परिषद की बैठक में भटगांव को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया उल्लेखनीय है कि भटगांव जो वर्तमान में नगर पंचायत है पूर्व में सन 1984 में नगरपालिका का दर्जा रखता था वर्तमान में भटगांव में आबादी लगभग 20000 बीस हजार के आसपास हो चुकी है हालांकि 2021 में जो जनगणना होना था वह अभी तक नहीं हो पाया है किंतु मतदाताओं के संख्या के तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भटगांव नगर उन सभी अहर्ताओं को मापदंडों को लगभग पूरा करता है जिनके आधार पर नगर पालिका का दर्जा मिलना चाहिए नगर पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया है और बहुत जल्दी एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री अरुण शाह से मुलाकात करेगा और सभी तत्वों के साथ अपनी बात रखेगा विदित हो कि नगर पालिका का दर्जा मिलने पर नगर में आदर्श संरचना निर्माण में वृद्धि होगी नगर को मिलने वाले आवंटन राशि में वृद्धि होगी एवं आम नागरिक को मिलने वाले सुविधाओं में भी बेहतर कार्य होंगे जो निश्चित रूप से भटगांव को एक शहर के रूप में विकसित करेगा नगर को शहर की ओर विकसित करने में यह बड़ा कदम साबित होगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *