सरायपाली

गुठानीपाली में ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान, समस्या के निराकरण हेतु जनपद पहुंचे ग्रामीण

Share this

गुठानीपाली में ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान, समस्या के निराकरण हेतु जनपद पहुंचे ग्रामीण

सरायपाली। विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के आश्रित ग्राम गुठानीपाली के डीपापारा में पेयजल की गंभीर समस्या के कारण मोहल्ले वासी बहुत तकलीफ में हैं. मोहल्लेवासियों ने भीषण गर्मी में पानी समस्या के समाधान के लिए भाजपा मंडल सरायपाली के मंडल महामंत्री प्रमोद कुमार सागर के नेतृत्व में जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्यकार्यालय अधिकारी को पानी की समस्या से निजात पाने हेतु लिखित आवेदन दिया गया. गुठानीपाली के ग्रामीणों का कहना है कि डीपापारा में एक भी नलकूप बोरिंग नहीं है हमारे यहां पेयजल हेतु नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई भी नहीं दिया गया है. जिससे वार्डवासी डीपापारा वाले बहुत तकलीफ में हैं गांव की तलाब भी सुख गई और इस भीषण गर्मी में निस्तारी के लिए भी हमें दो तीन कि. मी. की दूरी से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे हमें बहुत समस्या हो रहा है.

आगे ग्रामीणों ने कहा कि उनके आजीविका के लिए लिए अपने घरों में पालतू मवेशी भी रखें हैं जिनके लिए भी पानी उपलब्ध कराना कठिन हो रहा है, हमें बहुत परिश्रम से पानी मिल रहा है, यदि हमारे मोहल्ले में तत्काल एक नलकूप खनन कर दिया जाता है तो पेयजल की समस्या का समाधान हो जायेगा. इस अवसर पर मंडल महामंत्री सरायपाली प्रमोद सागर के साथ ग्रामीणों में सुखदेव, राहुल, सहदेव, जयदेव श्रीमती श्यामकुमारी, दुरपति, बिदेशिनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *