रायपुर वॉच

बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय द्वारा उग्र प्रदर्शन में अधिकतर युवा रहे शामिल, सूत्रों की माने तो लोगों को सिर्फ रैली में शामिल होना बताया गया था, हिंसक प्रदर्शन का नहीं था अन्दाज़ा

Share this

बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय द्वारा उग्र प्रदर्शन में अधिकतर युवा रहे शामिल, सूत्रों की माने तो कई को सिर्फ रैली में शामिल होना बताया गया था, हिंसक प्रदर्शन का नहीं था अन्दाज़ा

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय का प्रदर्शन दशहरा मैदान में सोमवार को शांतिपूर्ण चल रहा था,पर दोपहर के बाद अचानक उग्र हो गया। हजारों की भीड़ कलेक्टर परिसर में घुस गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या युवाओ की थी। सूत्रों के मुताबिक अधिकतर युवाओं को रैली में जाने के लिए कहा गया था उन्हें किसी प्रकार की हिंसक प्रदर्शन का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था। प्रदर्शनकारी CBI जांच की मांग कर रहे थे।पुलिस-प्रशासन को प्रदर्शन को सूचना थी, लेकिन उन्हें लगा था कि सामान्य प्रदर्शन होगा। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल भी तैनात किया गया था। इसी दौरान समाज के लोग आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकल गए। फिर बवाल बढ़ता चला गया, अचानक आगजनी और पथराव होने लगा, देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई प्रदर्शनकारियों ने लगभग 100 वाहनों को आग के हवाले कर दिया इनमें दो दमकल की वाहन भी शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *