सीपत

हादसों का केंद्र बना सीपत का बहेरा पुल दुर्घटना में युवक की हुई मौत

Share this

हादसों का केंद्र बना सीपत का बहेरा पुल दुर्घटना में युवक की हुई मौत

 सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शहर से एनटीपीसी सीपत मार्ग में सीपत के पास ही एक ऐसा खतरनाक पुल हैं, जो हादसों का केंद्र बना हुआ हैं। हम बात कर रहे हैं, एनटीपीसी सीपत के मेंन गेट से लगे बहेरा पुल की। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गत रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस घटना में एक बाइक सवार युवक पुल के नीचे नहर में जा गिरा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सीपत थाने के 112 टीम से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी निवासी संगीत कुमार साहू पिता मनहरण लाल साहु उम्र 33 वर्ष बोर खुदाई का काम करता था। जो बुधवार की रात करीबन 11 बजे काम खत्म कर सीपत से अपने घर ग्राम पंधी लौट रहा था। इसी दौरान बहेरा पुल के पास संगीत कुमार की बाइक क्रमांक सीजी 10 एएल 0152 अनियंत्रित हो गई और बहेरा पुल से जा टकराई। पुल से टकराने के बाद अनियंत्रित बाइक नहर के नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना 112 टीम को दी। मौके पर पहुंचीं डायल 112 की टीम ने संगीत कुमार को सिम्स में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान संगीत की मृत्य हो गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *