क्राइम वॉच

रेड्डी अन्ना ऑनलाईन सट्टा ऐप्प की आईडी खरीद कर श्रीलंका, दुबई व देश के अलग-अलग राज्य में सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Share this

रेड्डी अन्ना ऑनलाईन सट्टा ऐप्प की आईडी खरीद कर श्रीलंका, दुबई व देश के अलग-अलग राज्य में सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिलासपुर।श्रीलंका, दुबई व देश के अलग-अलग राज्य में सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हाई प्रोफाइल रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से हो रही सट्टेबाजी के अवैध कारोबार का खुलासा किया। जिले में रेड्डी अन्ना एप के जरिए क्रिकेट व अन्य गेम में लोग लाखों रुपए का दांव लगा रहे हैं। सट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त कुछ आरोपी छोटे छोटे मामलों में गिरफ्तार हुए। उनकी आईडी के आधार पर दांव लगाने वाली वेबसाइट को एक टेकइंक की सहायता से ट्रेस करना शुरू किया। मिले लिंक से पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए श्रीलंका व दुबई की आईपी से पूरे कारोबार के संचालित होने का बिलासपुर पुलिस को पता चला। ऑपरेशन प्रहार के चलते पुलिस द्वारा सट्टे के कारोबार करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी गयी थी, एसीसीयू टीम टीम लोकेशन लगातार ट्रैक कर रही थी। सट्टेबाजों की लोकेशन श्रीलंका, दुबई व अन्य देश में भी बदल रही थी। पुलिस की टीम ने ट्रैकिंग के दौरान पाया कि कुछ आरोपी बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में अपना कारोबार चलाने पहुंचे हैं।लोकेशन ट्रैक होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम दीपक पिता सुंदर लाल यादव उम्र 25 वर्ष फॉरेस्ट कॉलोनी बेलगहना कोटा व संजय पिता सुरेश जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी बाजारपारा बेलगहना का होना बताया। मामले में मुय आरोपी व ब्रांच संचालक विकास अग्रवाल को पुलिस नहीं पकड़ सकी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित जगह पर दबिश दे रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *