क्राइम वॉच

रसूखदारों के फड़ में पड़ा पुलिस का छापा , नौ लाख जप्त

Share this

रसूखदारों के फड़ में पड़ा पुलिस का छापा , नौ लाख जप्त

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के भरनी स्थित ढाबे में रसूखदार ताश के पत्ते पर दांव त लगा रहे थे। इसकी भनक लगने पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से करीब नौ लाख रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस देर रात तक जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। सकरी थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह बैस ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि भरनी स्थित एक ढाबे में जुआ खेलने की शिकायत मिली थी। इस पर जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आठ जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से करीब नौ लाख रुपये मिले हैं। इसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस की टीम देर रात तक जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। बताया जाता है कि पकड़े गए जुआरी शहर के रसूखदार व्यापारी हैं। लंबे समय से ढाबे में जुए की महफिल सज रही थी। पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए हुए थी। मंगलवार को जैसे ही जुआरी अपने ठिकाने पर पहुंचे । पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया। कुछ दिन पहले मस्तूरी क्षेत्र के जोरवा में जुआ खेल रहे जुआरियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से धारधार हथियार भी जप्त किए गए । साथ ही मस्तूरी के तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया। एसपी ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *