Accident

बदायूं – दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु

Share this

बदायूं – दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु

बदायूं: उत्तर प्रदेश बदायूं में शनिवार दोपहर लगभग 2.30 से 3बजे के बीच बिसौली कोतवाली के पैगा भीकमपुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार पिकअप ने पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को कुचल दिया. इससे चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों के नाम ब्रह्मपाल उम्र 40 राम प्रकाश उम्र 47 धनपाल उम्र 50 रामवीर उम्र 45 बताया जा रहा है. ये सभी आंवला-बिसौली मार्ग पर अपने गांव में सड़क के किनारे पेड़ की छांव में बैठे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप  सभी कुचलते हुए निकल गई. पिकअप के चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने पुलिस से भी हाथापाई की. सभी लोगों को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्रहमपाल, ज्ञानचंद्र, राम प्रकाश और धनपाल को मृत घोषित कर दिया. रामवीर व एक अन्य गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *