कई हिस्सों में पानी सप्लाई नही , लोग लगातार शिकायते कर रहे है, पर उनके सुनने वाला कोई नही है- विजय पांडेय
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
नगर निगम में कांग्रेस का महापौर के बावजूद शहर अध्यक्ष को पानी संकट के लिए कलेक्टर को पत्र लिखना पड़ा,?
कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कलेक्टर से बिलासपुर शहर में पानी संकट और लगातार बिजली बंद होने को लेकर पत्र लिख कर दुरुस्त करने की मांग की है ।
विजय पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही अधिकारी बेकाबू हो गए है ,जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नही है ,बिलासपुर शहर 46 डिग्री पर जल रहा है ,पर गरीब जनता अपनी प्यास बुझाने के लिए तरस रही है , बिलासपुर के कई हिस्सों में पानी सप्लाई नही हो पा रही है ,लोग लगातार शिकायते कर रहे है, पर उनके सुनने वाला कोई नही है ,जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने तक जनता के साथ थे ,अब उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध नही है ,
बिलासपुर में तालापारा, जूना बिलासपुर,कुदुदंड, कतियापारा, दयालबंद,अरपा पार सहित कई क्षेत्रों में पानी संकट है ,लोग घण्टो पानी टैंकर का इंतिजार करते है ,फिर भी समय मे पानी मिल जाये नही कहा जा सकता ,भीषण गर्मी में लोग दो बार नहाने की सोचते है वही इन्हें पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ,इसी तरह बिजली की स्थिति बनी हुई है ,कभी भी ,किसी भी समय बिजली बंद हो जाती है ,भीषण गर्मी में बच्चे, वृद्ध,बीमार लोग को विषम परिस्थितियो का सामना करना पड़ रहा है, अधिकारियों से बात करे तो एक ही जवाब मिलता है मेन्टेन्स ,ओवरलोड के कारण है।
विजय पांडेय ने कलेक्टर महोदय से मांग की है कि पानी की कमी और बिजली व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि जनता सुकून के पल बिता सके ।
विजय पांडेय ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है ,शहर वही 15 साल पुरानी व्यवस्था में पहुंच गई है लगातार अपराध हो रहे है ,छोटे छोटे बच्चियों के साथ रेप जैसी घटनाएं हो रही है ,और मजबूर जनता असहाय बनी हुई है।