क्राइम वॉच

राजीव विहार सरकंडा स्थित सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

Share this

*राजीव विहार सरकंडा स्थित सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡

कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर। रजनी कुजूर पति स्व संजीव कुमार कुजू उम्र 40 वर्ष निवासी राजीव विहार कालोनी सरकण्डा द्वारा दिनांक 24.05.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 12.05.2024 को अपने मकान में ताला लगाकर अपने बुआ के घर परिवार के साथ जबलपुर मध्यप्रदेश गई थी। जहां से 24.05.2024 की सुबह करीब 04.00 बजे वापस आयी तो देखी कि मोहल्ले के लोग एक लड़के को पकड़कर रखे थे जिसे मोहल्ले में चोरी कर भागते हुये पकड़कर रखना बताये। जैसे ही अपने घर के गेट का ताला खोलकर अंदर गयी तो देखी घर के दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी तो आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं गुल्लक के नगदी चिल्हर पैसे करीब 1000 रू. जुमला किमती 30000/- रू. का मशरूका को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर मुहल्ले वासियों द्वारा पकड़े गये संदेही विधि से संघर्षरत् नाबालिक से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी आदू उर्फ आदित्य सूर्यवंशी के साथ मिलकर प्रार्थिया के मकान में चोरी करना एवं आदू उर्फ आदित्य सूर्यवंशी को सामान लेकर भाग जाना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर में चोरी करना एवं पकड़े जाने के डर से सामान नदी में फेक देना, बाद में दूढने पर नहीं मिलना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी का नगदी रकम 300 रू. बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *