बिलासपुर वॉच

शहर की पानी की समस्या से क्या निजात दिला पाएंगे पूर्व शहर विधायक शैलेश पांडे

Share this

शहर की पानी की समस्या से क्या निजात दिला पाएंगे पूर्व शहर विधायक शैलेश पांडे

कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर| जिस प्रकार शहर में भ्रमण कर पूर्व विधायक शैलेश पांडे व उनके समर्थक पार्षद वर्तमान में पानी की समस्या जो विकराल रूप धारण कर चुकी है, प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होने के पश्चात भी क्या निजात दिला पाएंगे, ऐसे में विधायक जी और उनके समर्थक पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सभी जनता से प्रत्यक्ष रूप से मिलते हुए नगर निगम जल विभाग व पीएचई विभाग में जाकर अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से मिलकर, दबाव बनाकर समस्या का समाधान करने की आवश्यकता दिखाई पड़ती है।

गौरतलब है की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमोवेश हर वार्ड में पीने की पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है उससे निजात दिलाने में कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकताओं पर शहर की जनता उम्मीद लगाए बैठी है जिस प्रकार पूर्व विधायक शैलेश पांडे व शहर के जुझार व ऊर्जावान पार्षद स्वयं जाकर अनेक वार्डों में पानी की किल्लत से जूझते प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं क्या अब भी इस समस्या की निजात के लिए कोई बड़े आंदोलन की आवश्यकता नहीं है विगत दिनों से व्हाट्सएप व अखबार के माध्यमों से शैलेश पांडे वह उनके समर्थक पार्षदों ने निगम और प्रशासन का ध्यान अवश्य आकर्षित तो किया है क्या इतना ही पर्याप्त है.।

आपको बताते चलें कि बिलासपुर में पानी की समस्या भयंकर रूप लेती जा रही है, कई मोहल्लों में पानी ही कई दिनों से ठीक ढंग से नहीं पहुँच रहा है कभी टंकी की समस्या और कभी पाइप लाइन की समस्या और कभी गंदे पानी की समस्या बनी ही हुई है और फिर बिजली की समस्या के कारण भी पानी नहीं मिल पा रहा है। टैंकर की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है और बिलासपुर में पहले ऐसी समस्या कभी नहीं आयी सरकार और निगम सरकार पूरी तरह जनता को मूलभूत सुविधा देने में गंभीर नहीं हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *