रायपुर। राजधानी के मुजगहन थाना अंतर्गत बोरियकला के एक मंदिर से चोर ने पुरानी दान पेटी की चोरी कर लिया। फिर ताला लगाकर नए दान पेटी को लाकर रख दिया। अब पुलिस मामले की जांचं में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड और शेडार रेसिडेंसियल स्थित हनुमान मंदिर का है। जहां अज्ञात चोर पैसों से भरे दान पेटी को चोरी कर ले गए। सुबह जब पुजा के लिए लोग मंदिर पहुंचे, तब जाकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जिसमें से एक महिला जो हर रोज की तरह मंदिर में पूजा अर्चना करने आती है, जब उसने देखा कि पुराने दान पेटी गायब है और उसकी जगह नई दान पेटी रखी गई है। तब चोरी की जानकारी मिली। वहां मौजूद महिलाओं ने नई दान पेटी में लगे ताले की चांबी को खोजने का प्रयास किया। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। तब आशंका जताई गई कि जिस चोर ने नई दान पेटी को रखा है ताले की चांबी उसी के पास हैं. पुलिस को आशंका है कि चोर आने वाले दिनों में मंदिर में रखी नई दानपेटी को भी चोरी करने की नियत से ताला लगाकर छोड़ा होगा। या फिर उसमें आने वाली रकम को निकाल लेने का इरादा है।