ग्रामीणों के तेंदूपत्ता खरीदी में होने वाले विवाद का निराकरण किया गया
कोटा।ग्राम पंचायत नगपुरा के आश्रित ग्राम
कसई बहरा में तेंदूपत्ता खरीदी में
तेंदूपत्ता सहकारी समिति एवम ग्रामीणों के बीच 11/05/2024 को कुछ मामूली विवाद के कारण के कारण तेंदूपत्ता की खरीदी को रोक दिया गया था , जिसके बाद कई बार दोनो पच्छो के बीच बैठक का दौर चला,परंतु निराकरण नहीं हो पाया जिसके बाद संबंधित एजेंसी के द्वारा एसडीओ मरवाही , (प्रभारी तेंदूपत्ता)
के द्वारा ग्रामीणों के साथ 16/05/2024 को बैठक कर जॉच टीम नियुक्त किया गया , जिसके बाद
जिला सहकारी समिति तेंदूपत्ता के जिला अध्यक्ष, मनोहर सिंह राज
निरंजनज सिंह पैकरा सरपंच नागोई
अजय सिंह पैकरा सरपंच नगपुरा
परमेश्वर खुसरो जनपद सदस्य छेत्र क्रमांक 2बिटकूली ,रोजगार सहायक
शिव शिंह पोर्ते , एवम पंच मोती जी
के द्वारा कड़ी समझाइश ,एवम विभाग
को निर्देशित करते हुए, तेंदूपत्ता सहकारी समिति को तेंदूपत्ता खरीदी हेतु बोला गया ,जिसके बाद ग्रामीणों
में हर्ष व्याप्त है , एवम विभाग की गठित टीम में , शामिल
योगेश शुक्ला डिप्टी रेंजर
संतोष यादव डिप्टी रेंजर
दसरथ बघेल डिप्टी रेंजर
प्रमोद शुक्ला पोषक अधिकारी
एवम प्रबंधक ,शिव कुमार पैकरा भी
उपस्थित रहे