Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

रेलवे का फैसला : 19 एक्सप्रेस में अब फिर जुड़ेंगे 38 जनरल कोच

Share this

रायपुर। यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने 19 एक्सप्रेस ट्रेनों में 38 जनरल बोगियां जोड़ने का फैसला किया है।

रेलवे ने आदेश जारी कर बताया कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एलएचबी कोच के साथ चलने वाली सभी ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच की सुविधा मिलेगी। 19 एक्सप्रेस ट्रेनों में 38 जनरल जुड़ेंगे। गर्मियों की छुट्टी में 58 समर स्पेशल चलाने के बाद भी रेगुलर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि सफर करना मुश्किल हो गया था। जरनल कोच में कोई अटककर तो कोई लटककर सफर करने को मजबूर था।

एक्सप्रेस के दोनों तरफ लगेगा कोच

वर्तमान में 19 ट्रेनों में जरनल कोच की संख्या किसी ट्रेन में एक तो किसी में दो थी। इस वजह से स्लीपर के साथ जनरल कोच में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। रेलवे ने बताया कि ट्रेन के दोनों तरफ कोच लगाया जाएगा। ऐसे में अब यात्रियों को पहले की तरह ट्रेनों में जनरल कोच की सुविधा मिलेगी। भीड़ 50 फीसदी कम हो जाएगी। रेलवे लगातार नए कोच से जनरल कोच को कम कर रहा था, जिससे यात्री काफी परेशान थे।

कोच घटने से कम नहीं हो रही थी वेटिंग लिस्ट

रायपुर से गुजरने वाली दुरंतो, गीतांजलि, छत्तीसगढ़, सूरत एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस में अब स्लीपर से अधिक एसी कोच हो गए हैं। इन ट्रेनों से 2 जनरल कोच कम कर दिया था। कोच घटाए जाने के बाद भी ट्रेनों की वेटिंग सूची कम नहीं हो रही थी। रेलवे ने स्लीपर की 200 से अधिक सीटें घटाकर एसी में 150 सीटें बढ़ा दी थीं। इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा था। 300 किलोमीटर तक यात्रा के लिए स्लीपर कोच के यात्री को जहां 600 रुपए देना पड़ रहा था, तो अब थर्ड एसी में सफर करने पर उन्हें 800 से हजार रुपए तक देना पड़ रहा था। एक कोच में 80 सीटें होती हैं। कंपार्टमेंट में 6 बर्थ होते हैं। दो लोअर, दो मिडिल और दो अपर।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

■ 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 22 मई 2024 से एवं अमृतसर से 24 मई 2024 से मिलेगी।
■ 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- कोरबा, शिवनाथ एक्सप्रेस में कोरबा से दिनाँक 23 मई 2024 से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 22 मई 2024 से मिलेगी।
■ 12855/12556 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनाँक 22 मई 2024 से एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 24 मई 2024 से मिलेगी।
■ 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर. एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनाँक 25 मई 2024 से एवं बीकानेर से 28 मई 2024 से मिलेगी।
■18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 23 मई 2024 से एवं नौतनवा से 25 मई 2024 से मिलेगी।
■18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 27 मई 2024 से एवं अजमेर से 28 मई 2024 से मिलेगी।
■20847/20848 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर)- दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 22 मई 2024 से एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर) से 24 मई 2024 से मिलेगी।
■ 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 26 मई 2024 से एवं अजमेर से 27 मई 2024 से मिलेगी।
■12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 23 मई 2024 से एवं निजामुद्दीन से 24 मई 2024 से मिलेगी।
■ 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस में रायपुर से दिनाँक 22 मई 2024 से एवं कोरबा से 23 मई 2024 से मिलेगी।
■18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 22 मई 2024 से एवं नौतनवा से 24 मई 2024 से मिलेगी।
■ 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 26 मई 2024 से एवं कानपुर से 27 मई 2024 से मिलेगी।
■ 12549/12550 दुर्ग-शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग, एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनाँक 28 मई 2024 से एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर) से 30 मई 2024 से मिलेगी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *