छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। बलौदा बाजार में जहां रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों ने जान गवाई, तो वही अंबिकापुर और खैरागढ़ में भी दो-दो लोगों की मौत हुई।
Accident News :अंबिकापुर में दो की मौत
Accident News :अम्बिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक और घायल ग्राम माजा लोटान पारा का होना बताया जा रहा । घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
Accident News :खैरागढ़ में 3 की मौत
Accident News :वहीं एक अन्य सड़क हादसे में खैरागढ़ में भी दो लोगों की मौत हो गई।खैरागढ़ के ग्राम बाजार अतरिया में ये सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक सवार 2=युवकों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद
Accident News :50 मीटर तक दोनों मृतक ट्रक के पहिए में फांस गया और काफी दूर तक घसीटता रहा। मृतक के घर के सामने ही हादसा हो गया। एक शव ट्रक के नीचे काफी देर तक फंसा हुआ रह गया। एक 14 और दूसरा 18 वर्ष का लड़का है। घटना को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश है।
Accident News :वहीं खैरागढ़ में ही हुए एक अन्य घटना में
Accident News :आधार लिंक कराने गए 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आधार अपडेट करवाने जा रहे बाइक सवार युवक का बाइक अनियंत्रित हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। हालांकि 108 संजीवनी वाहन की मदद से युवक को गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गंडई के ग्राम बेलगांव और ठंडार के बीच की घटना बताई जा रही है।
Accident News :बलौदाबाजार में 3 की मौत
Accident News :बलौदाबाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के बाईक को टक्कर मार दी,इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि स्कार्पियो में सवार कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां भाटापारा मार्ग में अर्जुनी के पास देर रात स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण था कि बाईक और स्कार्पियो के समाने वाले हिस्से का परखच्चे उड़ गए.. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, जबकि स्कॉर्पियो में सवार कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।