बिलासपुर वॉच

चिंगराजपारामें विवाहित पड़ोसी नाबालिग को भगा ले गया पुलिस निष्क्रिय

Share this

चिंगराजपारामें विवाहित पड़ोसी नाबालिग को भगा ले गया पुलिस निष्क्रिय

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। चिंगराजपारा सुभाष चौक में रहने वाला बदमाश अपने से आधी उम्र की नाबालिग को भगा ले गया। चिंगराजपारा सुभाष चौक विष्णु किराना दुकान के सामने व्यापार विहार में हमाली मजदूरी करने वाला व्यक्ति रहता है, जिसकी अनपढ़ पत्नी मजदूरी करती है। उनकी चार बेटियां हैं जिनमें से सबसे छोटी दसवीं कक्षा की छात्रा 15 साल और 7 महीने की नाबालिग गत 24 अप्रैल सुबह 8:00 बजे अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने उसे ढूंढा लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाला शादीशुदा अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बच्ची को बहलाफुसला कर उससे शादी करने के नाम पर भगा ले गया है।पीड़ित महिला ने बताया कि शुरू से ही अजय ठाकुर उसकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखता था। साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के अलावा उसे गलत लोगों के हाथों बेच भी सकता है या फिर वेश्यावृत्ति में झोंक सकता है। इन लोगों ने यह भी पता लगा लिया है कि अजय ठाकुर उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर कर कवर्धा ले गया है, इसकी भी जानकारी उन्होंने सरकंडा थाने में दी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सरकंडा थाने के प्रभारी खुद ही खुदकुशी मामले की जांच में उलझे हुए थे इसलिए उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।चिंगराजपारा की नाबालिग बच्ची को उसके ही मोहल्ले का बदमाश अजय ठाकुर भगा कर ले गया है, इस बात की पुष्टि खुद उसकी पत्नी कर रही है, जो अब अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती और चाहती है कि उसके पति को उसके किए की सजा मिले।इस मामले में अभी-अभी सरकंडा थाने की जिम्मेदारी संभाले वाले नए थानेदार तोप सिंह नवरंग ने कहा कि वे इस मामले में पूरी गंभीरता बरतेंगे और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के साथ नाबालिग को भी बरामद करेंगे। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर नाबालिग कम उम्र में हारमोंस के वशीभूत होकर इस कदर बावली हो जाती है कि वह किसी के भी झांसे में आकर उसके साथ भाग जाती है, भले ही इसका दुष्परिणाम खुद उसे ही क्यों न भुगतना पड़े। इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी का सुराग भी लगा लिया, लेकिन पुलिस उसे ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही, शायद इसलिए की उनकी माली हैसियत कुछ भी नहीं है। मगर यह हैरान करने वाली बात है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी और आईजी को भी ज्ञापन सौंपने की बात कही है। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि नए थानेदार इस मामले को जल्द सुलझाएंगे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *