बिलासपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय में हुआ निपुण मिशन कार्यक्रम

 

केन्द्रीय विद्यालय में हुआ निपुण मिशन कार्यक्रम

बिलासपुर। केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में निपुण मिशन के अंतर्गत निपुण भारत/बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर संकुल स्तरीय ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे बिलासपुर संकुल के अंतर्गत शामिल केंद्रीय विद्यालय भरनी बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा क्रमांक 2, क्रमांक 3, क्रमांक 4 के प्राचार्य, मुख्य अध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया और बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक हेतु कार्ययोजना बनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ किया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक ने मधुरतम संगीत की प्रस्तुति दी। केंद्रीय विद्यालय भरनी बिलासपुर, जांजगीर और एनटीपीसी कोरबा ने इस अवसर पर अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत किए।

अपने संबोधन में प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हमें छात्रों की आवश्यकता के अनुसार अपनी कार्ययोजना बनानी चाहिए कार्यक्रम का कुशल संचालन  पी वी एस लक्ष्मी, स्वाति और सृष्टि ने किया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य महोदय का कुशल मार्गदर्शन रहा तथा तरुण पटेल (मुख्य अध्यापक) एवं अन्य समस्त प्राथमिक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *