भाजपा से अम्बिकापुर लोकसभा प्रत्यासी चिंतामणि महराज का सामरी पाठ में जोरदार स्वागत हुआ।
कुसमी (वॉच ब्यूरो) लोकसभा प्रत्यासी बनने के बाद चिंतामणि महराज लगातार जन संपर्क कर रहे है, रविवार को चिंतामणि महराज का सामरी विधानसभा दौरा था, सामरी विधानसभा के सामरी पाठ में लोकसभा प्रत्यासी बनने के बाद चिंतामणि महराज प्रथम आगमन हुवा, कार्यकर्त्ताओ ने आतिश बाजी कर गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया, चिंतामणि के साथ सामरी विधानसभा कि लाडली विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी पहुंची कार्यकर्त्ता ने विधायक कि भी जोरदार सावगत किया,
भाजपा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा जम कर नारे बाजी हुई,चिंतामणि महराज ने कहा कि मोदी जी कि जो गारेंटी थीं उसे पूरा किया गया, किसान का बकाया बोनस मिला साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत माताओ बहनो के खाते में 1000 रूपए आना सुरु हो गए, और भी मोदी जी कि गारेंटी योजना हैं जिनका आपको लाभ मिल रहा हैं, हम सब को मिल कर तीसरी बार मोदीजी को प्रधानमंत्री बानाना हैं, और अगर आप युवा 400 सौ पार का नारा दे रहे हैं तो हम अवश्य ही 400 सौ पार करेंगे, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि सामरी विधानसभा कि जानता ने मुझे 14 हजार वोटो से जिताया हैं, उसी तरह सामरी विधानसभा कि जनता भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महराज को 28 हजार वोटो से जिताएगी, कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।