भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी को अज्ञात युवक ने फोन में धमकाया
बिलासपुर।धनंजय गोस्वामी को एक मोबाइल नंबर से धमकी मिली है जिसमे अज्ञात युवक ने खुद को दाऊद गैंग का बताकर उठा लेने की धमकी दी है।यह पुरा मामला तालापारा तैबा चौक में रहने वाले धनंजय गोस्वामी के साथ हुई है।आज सिविल लाइन थाना में शिकायत करते हुए उन्होंने बताया की कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग एसपी से की गयी थी। इसको FACEBOOK में भी अपडेट किया गया था..जिसे पढ़कर अज्ञात युवक ने फोन करके धमकी दी।फ़ोन में उस युवक ने खुद को दाऊद गैंग का सदस्य बताया और उठा लेने तक की धमकी दे डाली।उसके बाद गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उक्त युवक ने कहा की तू मुझे जानता नहीं है और पोस्ट को डिलीट करने की बात कही उसके बाद फोन काट दिया