बिलासपुर वॉच

डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह समिति बिलासपुर का आयोजन 13 व 14 अप्रैल को

Share this

डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह समिति बिलासपुर का आयोजन 13 व 14 अप्रैल को

कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ

बिलासपुर| प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 13 व 14 अप्रैल को हर्ष उल्लास के साथ मनाने का निर्णय हुआ है। विदित हो कि जयंती मनाने का उददेश्य डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती के माध्यम से आम्बेडकरी मिशन में कार्य करने वाले संगठनों-समितियों से सामंजस्य स्थापित कर विशाल भव्य एवं उद्देश्य पूर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित कर एक जुटता की मिशाल देते हुये आम्बेडकरी मिशन को गति प्रदान करना है।

डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा 13 अप्रैल को भव्य आकर्षक झांकियों, महापुरुषों के स्लोगन , डॉ बाबा साहेब के आकर्षक फोटो झण्डे आदि के साथ सफेद वस्त्र में धम्मगीत पर नृत्य करती युवक-युवती की टोली के साथ रैली डॉ. आम्बेडकर प्रतिमा स्थल से संध्या 3.00 बजे से प्रारंभ होकर मगरपारा चौक ,अग्रसेन चौक, पंचशील बौद्ध विहार चौक, गांधी चौक, कोतवाली चौक-सिम्स चौक से ईदगाह से फूल मार्केट से डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में समाप्त होगी।

रैली संध्या 3.00 बजे से प्रारम्भ होगी रैली में सपरिवार सफेद वरत्र व नीली चुनरी के साथ शामिल होने को भी निर्णय लिया गया है।

डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा विविध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है, समस्त आयोजनों को सफल बनाने समस्त सभी ने दायित्व स्वयं होकर लिया जिसमें प्रमुख रूप से(1)रैली का अनुशासन मेनटेन करना,नरेंद्र रामटेके, महेश चंद्रिकापुरे, अशोक वाहने, अशोक ठाकरे, हरीश वाहने, सारंग राव हुमने, धर्मेंद्र टेम्भूर्णिकर, जितेंद्र भावे, कमलेश लव्हात्रे, विनोद उके, बसंत बौद्ध , मनोज बौद्ध है।( 2) मेंहदी अनिता खोब्रागडे, मीरा वाल्के
(3) रंगोली,उजाला चंद्रिकापुरे, शारदा रामटेके,(4) विविध वेशभूषा
सरोज हुमने, संघमित्रा वाहने
सुजाता वाहने , श्वेता गेडाम
(5) नृत्य, वर्षा रामटेके, श्वेता गेडाम,
अनामिका पाटिल, वंदना भांगे
(6)पुरस्कार व्यवस्था,सुबोध रंगारी, कपिल डोंगरे, सरिता कामडे, ललिता वाहने मधुकर वासनिक(7) क्विज़,कैलाश गजभिए, राजेश रामटेक, सरिता कामडे (8) ड्राइंग , पेंटिंग,रश्मि नागदौने, प्रज्ञा मेश्राम
(9) भाषण ,वर्षा गजभिये, सरला रामटेके( 10) धम्म गीत,प्रफुल्ल गेडाम (11) स्लोगन ,मिलिंद खोब्रागड़े, रत्नेश उके

विविध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त प्रभारी पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी में लगे हुए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *