क्राइम वॉच

युवक को डरा धमकाकर पैसे मांगना दो आरक्षकों को पड़ा भारी, दोनों पुलिस वाले गिरफ्तार,रतनपुर पुलिस की कार्यवाही

Share this

युवक को डरा धमकाकर पैसे मांगना दो आरक्षकों को पड़ा भारी, दोनों पुलिस वाले गिरफ्तार,रतनपुर पुलिस की कार्यवाही

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर थाने में प्रशिक्षु अजय कुमार के आने के बाद अपराधी गतिविधियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है उसी कड़ी में आज दो आरक्षक को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया मामला दिनांक 20.03.2024 को प्रार्थी कार्तिक राम नेताम निवासी चुमकंवा कोनी क्षेत्र से थाना रतनपुर आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 17/03/2024 को वह रानीगॉव बाजार से सब्जी लेकर कलमीटार के रास्ते अपने घर जा रहा था। प्रार्थी कलमीटार शराब भट्ठी के पास पहुंचा ही था तभी राजेश साहू व रवि वानखेड़े नाम के दो पुलिस वाले आकर प्रार्थी को आचार संहिता लगने का हवाला देते हुये थाना चलो बोले। आरक्षक थाने के नाम से डरा धमकाकर प्रार्थी से उसके पास रखे 800 रूपये ले लिये। रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर थाना प्रभारी अजय कुमार प्रशिक्षु भापुसे द्वारा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तथा मार्गदर्शन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही की गई। आरोपियों के घर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. राजेश साहु पिता स्व. भागबली साहु उम्र 38 वर्ष, साकिन शांतिनगर तिफरा सिरगिट्टी पुलिस लाईन बिलासपुर।
2. रवि वानखेड़े पिता स्व. रमेष्ष कुमार वानखेड़े उम्र 35 वर्ष निवासी चिंगराजपारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.के रहने वाले हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *