नगर निगम ने विद्युत वितरण कंपनी विलासपुर को सब स्टेशन के लिए दी जमीन….. सुलभ और बाजार के लिए बने चबूतरे को हटा कर निर्माण किया जाएगा।
बिलासपुर। नगर निगम विलासपुर द्वारा सब स्टेशन निर्माण के लिए विद्युत वितरण कंपनी को जो जमीन दी गई है है उसमें 20 नग बाजार का चबूतरा एवम् सुलभ बना हुआ है जिसे तोड़ने के बाद ही सब स्टेशन का निर्माण कराना संभव है, नगर निगम द्वारा एमआईसी के बैठक में चबूतरा एवम् सुलभ को तोड़कर निर्माण कराने हेतु निर्णय लिया गया तथा पत्र सीएसपीडीसीएल के नगर संभाग दो के कार्यपालन अभियंता को दिया गया है जिसके बाद ठेकेदार द्वारा उपरोक्त चबूतरे एवम् सुलभ को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया गया ताकि समय पर सब स्टेशन से विद्युत की आपूर्ति शुरु किया जा सके।
5 एमवीए सब स्टेशन का निर्माण मेसर्स वी. एस. इलेक्ट्रिकल्स को मिला है। जिसके निर्माण हो जाने के बाद लोगों को विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या से निजात मिल जायेगा।