बिलासपुर

सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने मस्तूरी सीएचसी का किया निरीक्षण, हेल्थ अफसरों की ली बैठक

Share this

सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने मस्तूरी सीएचसी का किया निरीक्षण, हेल्थ अफसरों की ली बैठक

बिलासपुर। जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की मॉनेटरिंग और मरीजों को समय पर उपचार मिले इसके लिए इन दिनों अफसर सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव मस्तूरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां उन्होने ओपीडी के साथ ही वार्डों का निरीक्षण किया। उपचार के लिए आने वाले मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ से भी मिले और उनसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में जानकारी ली। दो डॉक्टरों को करण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अलावा मस्तूरी क्षेत्र के अन्य प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र में भी सीएमएचओ ने दौरा किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सके इस लिए सीएससी, पीएससी और उप स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी और स्टॉफ को निर्देशित किया गया है कि उपचार के लिए आने वाले मरीजों को समय पर उपचार करे। गंभीर मामले में ही हायर सेंटर भेजे ।

हेल्थ अफसरों की ली बैठक

सीएमएचओं डॉ. प्रभात श्रीवास्तव दौरा के बाद कार्यालय पहुंच मितानिनों के लंबित भुगतान की जानकारी ली और उनके भुगतान संबंधित समस्या का निराकरण किया। इसके बाद जिला कार्यालय में हेल्थ अफसरों की बैठक ली। इसमें राष्ट्रीय कार्यक्रम और लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। टीकाकरण से लेकर संक्रमण की जांच और उपचार के संबंध में हेल्थ अफसरों से चर्चा की। इस दौरान अर्बन बीएमओ डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल, संक्रमण रोग के नोडल अधिकारी डॉ. बीके वैष्णव, टीबी अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी सहित चारों ब्लॉक के बीएमओ, बीपीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *