रेल प्रशासन के उदासीन रवैया के विरोध में इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन के आवाहन पर काला पट्टी बांधकर उपवास एवं मौन व्रत
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर। इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन के आवाहन पर विभिन्न बहु प्रतीक्षित मांगों के प्रति रेल प्रशासन के उदासीन रवैया के विरोध में बिलासपुर जोनल एवं मंडल के S&T कर्मचारियों ने दिनाँक 14/03/2024 (गुरुवार)को काला पट्टी बांधकर उपवास एवं मौन व्रत रखते हुए अपने सेवक को निर्बोध पूरा किया
यूनियन IRSTMU की मुख्य मांगे है कि
(1) हार्डशिप एवं रिस्क के अलाउंस S&T कर्मचारियों को तत्काल किया जाए
(2) ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे निर्धारित किया जाए
(3) नाइट फैलियर गैंग की स्थापना प्रत्येक रेलवे स्टेशन में किया जाए
काला दिवस IRSTMU ऑल इंडिया रेलवे S&T कर्मचारियों द्वारा पूरे देश में दिनांक 14/03/2024 को मनाया गया