भाजपा युवा मोर्चा ने सुख़ीपाली में लगाया चौपाल,
समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है केंद्र व राज्य सरकार – स्वप्निल
पिथौरा-भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय एवम प्रदेशआव्हान पर भाजयुमो पिथौरा मण्डल द्वारा ग्राम सुखीपाली में युवा जन चौपाल लगाया गया। चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुवे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ने लगभग समाज के हर वर्ग के हर परिवार को सास्कीय योजनाओं का लाभ दे समाज के हर वर्ग को शसक्त बनाने लिए कार्य कर रही है ।श्री तिवारी ने आगामी लोकसभा में भारतीय जानता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने की अपील करते हुवे अबकी बार 400 पार के नारे लगवाए।इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजयराज पटेल व सरपंच सुशील प्रधान ने भी संबोधित किया । बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना सरपंच सुशील प्रधान महेश नायक पदुम साहू.ऋषभ पटेल हेमंत प्रधान महेश प्रधान. मालिक राम पटेल. गजानन साहू. मनीष. चिंतामणि पटेल. राकेश प्रधान .रोशन दास चंद्रमणि. प्रमोद .हेमलाल. उत्तर कुमार मिर्धा राजेंद्र प्रधान आजाद साहू अमर साहू. सकेंद्र सेठ. कर्म सॉरी .दिनेश सेन .शंकर लाल सेठ. धोलामणि साहू. ऋषिकेश साह .खुंकांत राणा.राजू प्रधान .जगदीश भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे