बिलासपुर

मुक्तिधाम सरकंडा में 5 एम.वी.ए. नवनिर्माण सब स्टेशन के लिए नगर निगम द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई…. विजय ताम्रकार ।

Share this

मुक्तिधाम सरकंडा में 5 एम.वी.ए. नवनिर्माण सब स्टेशन के लिए नगर निगम द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई…. विजय ताम्रकार

बिलासपुर। मनोज शर्मा । जबड़ा पारा सरकंडा के पार्षद विजय ताम्रकार ने बताया कि सरकंडा मुक्तिधाम में नवनिर्माण सब स्टेशन के लिए नगर निगम विलासपुर द्वारा सीएसपीडीसीएल को 30×40 sq miter जमीन उपलब्ध कराई गई है जो जमीन नगर निगम द्वारा सीएसपीडीसीएल को दी गई थी उसमे अनुपयोगी बाजार बना था जिसे निगम द्वारा हटवा दिया गया है । अब सब स्टेशन का निर्माण शुरु कराने में सीएसपीडीसीएल को किसी प्रकार का कोई अड़चन नहीं आएगा। सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से सरकंडा वासियों को बिजली संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *