राजिम

राजिम कुंभ के मंच पर पुष्पा निषाद ने कापालिक शैली में दुर्योधन और द्रोपती के संवाद को प्रस्तुत किया

Share this

राजिम कुंभ के मंच पर पुष्पा निषाद ने कापालिक शैली में दुर्योधन और द्रोपती के संवाद को प्रस्तुत किया
बाबी मंडल की टीम ने फिल्मी और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित किया

राजिम। राजिम कुंभ कल्प के सातवें दिन मुख्यमंच पर भाठापारा की पंडवानी गायिका पुष्पा निषाद ने कापालिक शैली में दुर्योधन और द्रोपती के संवाद को प्रस्तुत किया। पुष्पा निषाद पंडवानी में चली आ रही परंपराओ को संजोते हुए मंच पर प्रस्तुत किया।

अगली कड़ी में रायपुर के राजू महाराज की टीम द्वारा भजन जगराता के माध्यम से राम आएंगे-आएंगे राम आएंगे…… राधा रमण हरे-हरे….. गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय माहौल बना दिया। बाबी मंडल की टीम ने फिल्मी और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम…. सोलह बरस की बाली उमर…. इक प्यार का नगमा है…. ओ गंगा मैया जैसी अनेक सदाबहार गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मुंगेली जिले से पहुंच मधुकर साहू और दुर्गा रानी की टीम ने छत्तीसगढ़ी गीत की शानदार प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के माटी……..मोर मयारू मैना तक धिना-धिन बाजे मांदर जैसे कर्मा गीतों ने दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद कलाकारों का सम्मान जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारियों, वरिष्ठजनों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन निरंजन साहू, दुर्गेश साहू द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *