पिथौरा

बसना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य बजट में शामिल

Share this

बसना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य बजट में शामिल

पिथौरा– बसना विधायक संपत अग्रवाल ने राज्य सरकार के 2024 -25 के बजट में बसना विधानसभा के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी है जो निम्नानुशार है पिथौरा में उपपंजीयक कार्यालय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2024-25 के बजट 25.00लाख , बसना में उपपंजीयक कार्यालय भवन का निर्माण 25.00, व्यवहार न्यायालय भवन पिथौरा में रिटायरिंग रूम,
शौचालय निर्माण एवं जल प्रदाय कार्य 1.00,व्यवहार न्यायालय भवन,बसना में रिटायरिंग रूम शौचालय निर्माण एवं जलप्रदाय कार्य 1.00, बसना के देवरी में हाई स्कूल भवन का निर्माण 75.23,लाख बसना में हाई स्कूल भवन का निर्माण 75.23, पिथौरा के चिमरकेल में हाई स्कूल भवन का निर्माण 1.00, पिथौरा की सकरा में हाई स्कूल भवन का निर्माण 1.00, पिथौरा के साल्हेतराई में शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण 1.00, पिथौरा के बेल्डीह में हाई स्कूल भवन का निर्माण 1.00, बसा के भूखल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण 1.00, बसना की नोगड़ी में हाई स्कूल भवन का निर्माण 1.00, पिथौरा के सल्डीह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण 1.00, भंवरपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण 1.00, गनेकेरा मैं मिनी स्टेडियम/ इनडोर हॉल का निर्माण 50.00, जटाकन्हार से पदमपुर मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 2.5 किलोमीटर 30.00, पिथौरा कसडोल मार्ग लंबाई 21 किलोमीटर उन्नति कारण एवं पूर्ण निर्माण 0.00, देवरी सलडीह गढ़फुलझर तोसगांव तोरसिंहा मार्ग लंबाई 47 किलोमीटर उन्नति कारण एवं पूर्ण निर्माण 0.00,देवरी सलडीह गढ़फुलझर तोसगांव तोरसिंहा मार्ग लंबाई 47 किलोमीटर उन्नति कारण एवं पूर्ण निर्माण 2500.00,*छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग* लोवर जोक बैराज के दाएं तट पर निर्माण कार्य 1000, बैगनडीह व्यपवर्तन का निर्माण कार्य 1000, सरको जलाशय नहर 1000, सुरंगी नाला व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोधार हम नहर लाइनिंग एवं पक्के कार्यों का उन्नयन , पर्रापाट व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोधार नहर लाइनिंग एवं पक्के कार्यों का उन्नयन , सावित्री पुर जलाशय के शीर्ष कार्य का मरम्मत नहर का रेमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य 200, साल्हेतराई जलाशय के शीर्ष कार्य का दाएं एवं बाएं तट नहरे का रेमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य 500, क्लेंडा व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोधार नहर रीमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य 200, कुंतीनाता व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोधार नहर रीमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य 500, पीलवापानी जलाशय का जीर्णोधार एवम नहर लाइनिंग कार्य 500, लोवर जोंक बैराज परियोजना अंतर्गत परसवानी बाईं तट नहर निर्माण 500, गौरटेक व्यपवर्तन योजना 1000, देवगाव जलाशय का जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य 0,मेदनीपुर जलाशय का जीर्णोधार एवम नहर लाइनिंग कार्य 2000,रसोड़ा जलाशय नगर का मरम्मत जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य 3000, उड़ेला जलाशय नगर का मरम्मत जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य 200, सिरको जलाशय का मरम्मत जीर्णोधार एवं नहर लाइनिंग कार्य 0, भुनेश्वरपुर जलाशय का निर्माण कार्य 10000,

*लोक निर्माण विभाग कार्य निष्पादन बजट विवरण सड़क एवं पुल*
बसना से भिलाई गढ़ मार्ग का नवीनीकरण लंबाई 46.20 किलोमीटर,50.00, बसना के लमकेनी तक निर्माण कार्य पुल का निर्माण 45.00, सारंगढ़ भिलाई गढ़ के ग्राम अरेकेल कूड़ेकेल के बीच सुरंगी नाला पर पुल निर्माण 2.00, महासमुंद बम्हानी चिंगरौद मार्ग के किलोमीटर 1/10 शीतली नाला पर पूर्ण निर्माण 2.00, महासमुंद के ग्राम डूमरपाली रामपुर मार्ग पर पुल निर्माण कार्य 2.00, साईं सरायपाली पहुंच मार्ग के किलोमीटर 2/2 पथरी नाला पर पुल निर्माण 15.00, भीथीडीह के कोचर्रा मार्ग के मध्य नाला पर पुल निर्माण 15.00, ग्राम डूमरपाली रामपुर मार्ग में पुल निर्माण 15.00, किशनपुर खैरखुटा मार्ग पर 1/6 खैरखुटा नाला पर पुल निर्माण 15.00, लमकेनी भद्रपाली मार्ग पर सुरंगी नाला पर पुल निर्माण 65.00, खरोरा से गिधली मार्ग के नल पर पुल निर्माण 65.00, गदहा भाटा से गनेकेरा से छिरॉचुवा पुल निर्माण 65.00, सकरा परसवानी मार्ग मुख्य जिला मार्ग लंबाई 15.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य 150.00, सलडीह बहादुरपुर मार्ग जिला मुख्य मार्ग लंबाई 6.40 किलोमीटर का निर्माण कार्य 100.00, भीखापाली रामपुर थरगांव मार्ग ग्रामीण मार्ग लंबाई 8.60किलोमीटर का निर्माण कार्य 65.00, नरसिंहपुर से सीतापुर से गनेकेरा मार्ग लंबाई 11.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 85.00, पिथौरा से सावित्रीपुर से विजयमल तक मार्ग लंबाई 6.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 90.00, पिथौरा के तिलंजनपुर से जगदीशपुर महासमुंद संभाग तक मार्ग लंबाई 5.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 75.00, मराठी टांगा पासा से सावित्रीपुर से भजपुरी मार्ग लंबाई 5.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 75.00, पिथोरा के नरसिंहपुर से सीतापुर से महासमुंद संभाग गनेकेरा तक मार्ग लंबाई 11.00 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 85.00, बसना के ठाकुर पाली से अखरा भाटा टुकड़ा मार्ग 2.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूल पुलिया सहित 50.00, बसना की खुरसीपहार सिरको जमडी मार्ग लंबाई 3.00 का निर्माण कार्य 60.00, बसना के पारस कोल मूढ़ पहार मार्ग लंबाई 3.00 किलोमीटर निर्माण कार्य 50.00, बसना के जीरा डाबरी छादनपुर मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य 40.00, बसना के दलदली से रंग मटिया मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य 40.00, बसना अरेकेल मार्ग ग्रामीण मार्ग लंबाई 2.00 का निर्माण कार्य 30.00, बसना के खैरझूडी से धूमा भाटा मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर का निर्माण कार्य 40.00, रेमड़ा टांडा पारा मार्ग नया डामरीकरण पुल निर्माण सहित लंबाई 3 किलोमीटर 5.00, जेवरा से गणेशपुर मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर पुल पुलिया निर्माण 5.00, बसना रेमडा मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर का निर्माण कार्य 5.00, डोंगरी पाली से झारमुडा मार्ग निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर 5.00, बसना पदमपुर मार्ग लंबाई 14.80 किलोमीटर का उन्नयन कार्य 165.00, बगादरहा से जेराभरन मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 150.00, इंदरपुर से शंकरपुर मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर सड़क निर्माण पूर्ण पुलिया सहित 150.00, बसना से खटखटी मार्ग लंबाई 1 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित 150.00, बरेकेल से झापीमोहा मार्ग 95.00, खाम्हान से कुदारी दादर मार्ग 95.00, गेर्राभाटा से खटखटी मार्ग का नया डामरीकरण एवं पुल पुलिया सहित लंबाई 2.50 किलोमीटर 95.00, भास्करापाली से देवतराई मार्ग का नया डामरीकरण एवं पुल पुलिया सहित लंबाई 2.50 किलोमीटर 95.00, अंकोरी टांडा से बिरसिंगपाली मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर से नया डाबरी कारण पुल पुलिया सहित 95.00, हाड़ा पथरा से साल्हे झरिया मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर में नया डामरीकरण एवं पुल पुलिया सहित 95.00, टेमरी सोना मूंदी मार्ग किलोमीटर1 से 7 बराबर 7 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित 95.00, तिलकपुर से खाम्हन1 किलोमीटर का उन्नयन कार्य 26.00, छोटे टेमरी से खोरा पाली मार्ग लंबाई 1.7 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 50.00, भंवरपुर रोड भुलका सरायपाली से जोगीपाली मार्ग लंबाई 3.40 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 50.00, सिंघनपुर से छुईपाली मार्ग लंबाई 2.00 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 50.00, बसना गढ़ पटनी मार्ग लंबाई 3.80 किलोमीटर का निर्माण 50.00, रजपालपुर से भाटापारा मार्ग लंबाई 2.50,50.00, पेंड्रावन से नवागांव मार्ग लंबाई 2.50,50.00, राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से सिरको नवागांव मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर 50.00, पिरदा भंवरपुर मार्ग लंबाई 12 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण 50.00, टेका से टोकना झर मार्ग लंबाई बजट में शामिल किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *