सीपत

बाबा इंसान अली का महीना उर्स, 11 महीने में कुरान याद करने वाले 11 वर्ष के हाफ़िज़ बच्चे का कमेटी करेगी सम्मान

Share this

बाबा इंसान अली का महीना उर्स, 11 महीने में कुरान याद करने वाले 11 वर्ष के हाफ़िज़ बच्चे का कमेटी करेगी सम्मान

(हुसैन ब्रदर्स की ओर से शुद्ध शाकाहारी शाही लंगर का आयोजन)

सीपत /सतीश यादव/ । सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का महीना उर्स पाक कल बुधवार को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। बाबा इंसान अली का महीना उर्स चांद की 17 वी तारीख को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है। सुबह 6:30 बजे कुरान ख्वानी मदरसा फैजाने बाबा इंसान अली के छात्र करेंगे। 12:40 बजे मज़ारे पाक का ग़ुस्ल खादिमो द्वारा दिया जाएगा इसके बाद शिजरा ख्वानी दुआ मांगी जाएगी। दोपहर 1:00 बजे से शुद्ध शाकाहारी शाही आम लंगर जारी रहेगा। यह लंगर हुसैन ब्रदर्स रायगढ़ (छ.ग.) वाले की ओर से रहेगा। 1:30 बजे नूरानी शाही मस्जिद में जोहर की नमाज होगी इसके बाद दरगाह में सलातो-सलाम पेश किया जाएगा। दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा गठित इंतेजामिया कमेटी को जिम्मेदारी मिलने के बाद से मस्जिद,मदरसा एवं दरगाह की व्यवस्था में बड़ी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत,मुस्लिम जमात और व्यपारी संघ का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो निश्चित ही आने वाले दिनों में इंतेज़ामिया कमेटी लुतरा शरीफ में विकाश की नई इरबारत लिखेगी।

सिर्फ 11 महीनों में 11 वर्ष के बच्चे ने कुरान को किया याद कमेटी करेगी सम्मान

इंतेज़ामिया कमेटी द्वारा संचालित मरदसा फैज़ाने बाबा इंसान अली शाह लुतरा शरीफ में पढ़ने वाले 11 वर्ष के बच्चे मोहम्मद शाने आलम ने सिर्फ 11 महीने में ही कुरान हिफ्ज़ (मुखाग्र ) याद कर लिया है इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी महीना उर्स के दौरान नूरानी शाही मस्जिद में जोहर की नमाज के दौरान बच्चे को सम्मानित करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *