रतनपुर

ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया खुटाघाट में स्वच्छता अभियान

Share this

ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया खुटाघाट में स्वच्छता अभियान

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर| खुटाघाट में आज ख्वाब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह सोसाइटी 2018 से स्वच्छता जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है जो की अनवरत जारी है इसी कड़ी में आज ख्वाब वेलफेयर सोसाइटी के बेनर तले बिलासपुर रतनपुर सहित क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ,युवक और युवतियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया जिसमें चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासा कॉलेज, डीपी कॉलेज, एसबीआई, एनटीपीसी, गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं रतनपुर हाई स्कूल के छात्रों के साथ-साथ लगभग 800 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए जिन्होंने खुटाघाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों के द्वारा फैलाए हुए गंदगियों को और कचरो को साफ करने का एक अभियान चलाया जिसे काली पॉलिथीन में इकट्ठा कर सेदरी कछार के कचरा डंप में भेजा गया लगभग 11 बसो में आए इन युवाओं ने लोगों को प्रेरणा दी कि अपने आसपास के साथ अपने पर्यटक स्थलों को भी स्वच्छ एवं साफ रखें इस फेडरेशन के लगभग 100 से 150 मेंबरों ने इस अभियान को चलाने और सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिलासपुर से धर्मेंद्र दास,, प्रदेश सहसंयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा और रतनपुर से मंडल महामंत्री रोहणी बैसवाड़े मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *