पाली

नेवता भोजन” में स्वस्फूर्त शामिल हुआ समुदाय ,अधिकारियों ने परोसे भोजन:-प्राशा रंगोले

Share this

नेवता भोजन” में स्वस्फूर्त शामिल हुआ समुदाय ,अधिकारियों ने परोसे भोजन:-प्राशा रंगोले

कोरबा पाली/ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ।समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने,समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने,आपसी तालमेल के विकास में सहायक,सभी वर्ग के बच्चों में समानता के साथ ही नौनिहालों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने जैसे कई लाभ एक साथ विकसित करता है- नेवता भोजन।बच्चों को मनपसंद चिक्की,हलवा खीर-पुड़ी अंकुरित भोजन प्राप्त हो तो बच्चे सहर्ष स्कूल में अपनी उपस्थिति दिनों को इजाफा करेंगे,खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानन्द साहू के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक शाला रंगोले संकुल धौराभाठा में विशेष सामुदायिक सहभागिता से लैस कई दर्जन माता/पालकों की उपस्थिति में शासन की स्वेच्छिक नेवता भोजन का आगाज किया गया। कुमारी रिया का जन्म दिवस के अवसर पर पिता मोहपाल माता संतोषी पैकरा द्वारा बच्चों के लिए अतिरिक्त मनपसंद खाद्यान्न खीर-पुड़ी,सब्जी,हलवा,मिठाई की व्यवस्था स्व-स्फूर्त कर स्कूल पहुंचे थे।शिक्षा अधिकारी साहू ने अपने अधीनस्थ शाला के बच्चे के लिए केक खरीद कर स्वयं अप्रतिम बेला को यादगार बनाने तथा “नेवता भोजन”में शामिल होने स्कूल में उपस्थित समुदाय के पास पहुंचे।खचाखच भरे सभागार में बालिका को अधिकारियों ने गुलदस्ता व मुँह मीठा कराकर हेप्पी बर्थ डे गीत की गूंज में केक काटे गए,विशेष गिफ्ट अधिकारियों ने प्रदान किया। माता-पालकों को शासन की महत्वाकांक्षी स्वैच्छिक योजना नेवता-भोजन के लिए प्रेरित किया।बीआरसी राम गोपाल जायसवाल ने भी पालकों को शासन की योजना में बढ़-चढ़कर स्वस्फूर्त भाग लेने तथा स्कूलों को बेहतर बनाने अपील की।इतना ही नहीं उक्त कार्यक्रम को प्रारंभ करते बीइओ श्री साहू ने उपस्थित समुदाय को पारंपरिक प्राकृतिक सरई पत्ते से बने पत्तल व दोना में खीर पूड़ी मिठाई व केक अपने हाथों से सभी को सनातन संस्कार का पालन करते परोसे।सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम,बीआरसीसी श्री रामगोपाल जायसवाल तथा श्री वीरेंद्र जगत सीएसी ने भी इस पुण्य कर्तब्य में भागीदारी निभाकर शासन की योजना को न केवल क्रियान्वयन किया,अपितु उपस्थित लोगों व बच्चों के दिलों में अमिट जगह बना ली।सबने अपने तरह का अलग तथा पोषणयुक्त स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखने के साथ ही शासन की स्वेच्छिक योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते नही थके।क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार सबसे आखिर में अधिकारियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन दास,सुंदर सिंह रमेश डिक्सेना,ओमप्रकाश यादव,सम्मत बाई,रामायण कुंवर,उषा डिकसेना, मधुलता,प्रमोद यादव,सुनील जायसवाल,सुशीला महंत,फूल कुंवर पैकरा,उमा महन्त,अनसुइया,हरीश पैकरा,आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *