
अब इनका चालान कौन काटेगा ?
बिलासपुर। मनोज शर्मा| ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर द्वारा जाम से शहर को मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और समय समय पर सड़क के पट्टी के बाहर खड़े वाहनों का चालान भी काट रही है बड़ा सराहनीय प्रयास रहा है।
लेकिन जब ट्रैफिक थाने के सामने खड़े अपने विभाग की गाडी नियमों को ताक में रख कर रोज पट्टी से बाहर खड़ी रहती है अब इनका चालान कौन काटेगा?
अब देखना है कि ट्रेफिक का नियम खुद पर भी लागू होता है या केवल आमजन के लिए ही है ?
