कोण्डागांव

माता परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप … विधायक कोण्डागांव एवं केशकाल भी कार्यक्रम में हुए शामिल

Share this

माता परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप … विधायक कोण्डागांव एवं केशकाल भी कार्यक्रम में हुए शामिल 

 भव्य कलश यात्रा के साथ मां परमेश्वरी की हुई पारम्परिक विधान से पूजा अर्चना

राजीव गुप्ता, ब्यूरो चीफ
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच, कोण्डागांव । देवांगन समाज के ईष्ट देवी माँ परमेश्वरी जयंती पर कोण्डागांव देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी, विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती पर बांधा तालाब से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। माँ परमेश्वरी में दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना एवं सेवाभजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता है राज्य के विकास में समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा भी समाज के उत्थान हेतु बुनकरों का कर्ज माफ करने के साथ उनके उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई थीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निचले स्तर तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी ने माँ परमेश्वरी जयंती एवं बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि सभी के विकास हेतु शासन द्वारा लगातार अवसंरचना एवं निर्माण कार्य कर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि देवांगन समाज एक संगठित एवं सनातनी समाज रहा है। इस समाज की एकता सभी के लिए अनुकरणीय है। देवांगन समाज हमेशा राज्य की प्रगति में योगदान दिया है जो सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष मणीशंकर देवांगन, महिला अध्यक्ष किरण देवांगन, उपाध्यक्ष हरिशंकर देवांगन, महिला उपाध्यक्ष नकुल देवांगन, शिल्पा देवांगन, जिला सचिव यशवंत देवांगन, तनुजा देवांगन, मनोज देवांगन, कौमिला देवांगन, कमल देवांगन, कुबेर देवांगन, गौरी शंकर देवांगन एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जनप्रतिनिधि दीपेश अरोरा, मनोज जैन, अंकुश जैन सहित समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *